अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जनपद से आते हैं और अपने पोर्टल शब्दलेख डॉट कॉम (shabdlekh.com) पर कई प्रेरक तथा सामाजिक कहानियों, लेखों और कविताओं के लिखने हेतु जाने जाते हैं.रेडग्रैब बुक्स से 'महाभारत गौरव गाथा' शृंखला की यह पहली पुस्तक है. पूर्व में एक प्रेरणा प्रद पुस्तक "21वीं0 सदी में - डरें या लड़ें" प्रकाशित हो चुकी है, इसके अतिरिक्त साझा कहानी संग्रह 'पथिक', ‘किस्सागो जिंदगी' तथा लघुकथा संग्रह 'गुंजित मौन' एवं विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, तथा प्रेरणा प्रद लेख और कहानियाँ प्रकाशित हैं.शीघ्र ही रेडग्रैब बुक्स से ही कहानी संग्रह 'ट्रेन वाली लड़की' प्रकाशित होने वाली है.श्री श्रीवास्तव ‘अर्थशास्त्र’ एवं ‘हिन्दी साहित्य’ में एम0 ए0 होने के साथ - साथ निवेश सलाहकार भी है।
प्रकाशित पुस्तकें -