Kuldeep Raghav

बेस्‍टसेलर किताब ‘आईलवयू’ के लेखक के रूप में पहचान बनाने वाले देश के युवा और लोकप्रिय कहानीकार। पेशे से पत्रकार, खबरों से अलग कुछ मन में आता है, तो कहान‍ियों और कव‍िताओं की शक्‍ल देकर पन्‍नों पर उतार देते हैं। 1992 में उत्‍तर प्रदेश के खुर्जा में जन्‍मे, बायोटेक्‍नोलॉजी में ग्रेजुएशन और जर्नल‍िज्‍म में पोस्‍ट ग्रेजुएशन। एंकर‍िंग, स्‍पीच और ड‍िबेट कॉम्पटीशंस में कई पुरस्‍कार जीत चुके हैं, साथ ही पूर्व राष्ट्रपति द‍िवगंत डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम से सम्‍मान‍ित हो चुके हैं। पहली क‍िताब 'नरेंद्र मोदी-एक शोध' के ल‍िए 'श‍िवकुमार गोयल पत्रकार‍िता पुरस्‍कार' और 'मदन मोहन मालवीय पत्रकार‍िता पुरस्‍कार' प्राप्‍त कर चुके हैं, वहीं 'आईलवयू' के लिए 'इंस्‍पायरिंग आथर्स ऑफ इंडिया' अवॉर्ड से कोलकाता में सम्‍मानित किए जा चुके हैं। 'अमर उजाला' और 'दैन‍िक भास्‍कर' जैसे मीड‍िया संस्‍थानों में काम करने के बाद अब 'टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया ग्रुप' में 'टाइम्‍स नाउ हिंदी' (डिजिटल) के साथ जुडे हैं। फिल्मी खबरें लिखने के साथ-साथ फिल्मी सितारों के इंटरव्‍यू और फिल्म समीक्षाएं करते हैं। इनकी किताबें 'आईलवयू' और 'इश्क़ मुबारक' जल्द सुनहरे पर्दे पर नज़र आएंगी।