Atul Kumar

अतुल कश्यप को पत्रकारिता करते एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत गया है। दैनिक जागरण, प्रभात ख़बर, न्यूज4नेशन डॉट कॉम, हमार टीवी, आर्यन टीवी, मौर्य टीवी, एमएचवन न्यूज़ चैनल व हरिभूमि अख़बार को अपनी सेवा दे चुके हैं। विद्रोही तेवर होने के कारण कोई भी संस्थान ज्यादा दिनों तक झेल नहीं पाता है लिहाज़ा 12 साल में 8 मीडिया घरानों में काम करने के बाद पत्रकारिता को स्वतंत्र होकर समझने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से प्रतिष्ठा के साथ इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इससे मन नहीं भरा तो आरपीएस लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर विधि स्नातक की डिग्री भी ली।