विमल यादव नए दौर के लेखक है। इनका जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव ढाणी मामराज (कांवी) में हुआ। इन्होने स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा गर्वर्नमेंट काॅॅलेज, नारनौल से प्राप्त की है। स्नातकोत्तर एम.ए अंग्रेजी से करने के बावजूद हिंदी से लगाव के कारण लेखन कार्य के लिए हिंदी भाषा को चुना और साथ ही हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए भी कार्य करते रहते हैं।
अभी फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। इससे पहले ‘मेट्रो लेडी’ नाम से एक कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुकी है। ‘ये जो मुहब्बत है’ इनकी दूसरी कृति है। अब बस पढ़ते हैं, लिखते हैं और कहते हैं कि आगे भी यही विचार है, लोगों तक कहानियाँ पहुँचाते रहना।