लेखक कुमार रहमान पिछले 27 साल से मीडिया के तीनों मीडियम में सक्रिय हैं। हिंदी दैनिक जनमोर्चा से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला, आई नेक्स्ट, दैनिक हिंदुस्तान में विभिन्न भूमिकाओं में सक्रिय रहे। अमर उजाला में लगातार पांच साल तक यूथ के लिए डेली पेज निकाला और उसकी भाषा यूथफुल करने में अहम योगदान रहा। कल्चरल न्यूज को पहले पेज तक ले जाने में भी अहम भूमिका रही। सहारा न्यूज चैनल और लाइव टुडे में सेवाएं दीं। पिछले पांच साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। इन दिनों डिजिटल कंटेंट राइटिंग और उपन्यास लेखन में सक्रिय।