Rajesh Beri

राजेश बेरी टीवी और फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध लेखक हैं। वे बहुत अच्छे कवि हैं और हर विधा में समान निपुणता से लिखते हैं चाहे क्राइम थ्रिल हो, कॉमेडी हो, पीरियड ड्रामा हो अथवा भावुक लेखन हो। उनका सर्वोत्तम कार्य भावनात्मक लेखन के क्षेत्र में है। ‘भाभी’ नाम का सीरियल लिखने के लिए उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑ़फ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में दर्ज है जो स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। यही नहीं, उन्होंने अलग-अलग टीवी चैनलों के लिए तीस से ज़्यादा धारावाहिक लिखे हैं। उनके पास ‘सावधान इंडिया' के हज़ार से ज़्यादा एपिसोड लिखने का भी रिकॉर्ड है जो स्टार भारत पर प्रसारित होता है। फ़िल्मों की बात करें तो उन्होंने दिल छू लेने वाली फ़िल्म ‘सरबजीत’ लिखी है और कई दूसरी फ़िल्में निर्माणाधीन हैं। वे अब अपने क़लम से कुछ भावुक कर देने वाले उपन्यास और कहानियाँ लिख रहे हैं। तेरे बग़ैर ‘शेल्व' पर उपलब्ध है और अब वे रेडग्रैब बुक्स के साथ संगठित रूप से ‘बेरी गुड स्टोरीज़' नाम से और भी दिल छू जाने वाली कहानियाँ आप के सामने ला रहे हैं।