राणा प्रताप सिंह युवा ग़ज़लकार हैं तथा न केवल ग़ज़ल की बारीकियों की गहरी समझ रखते हैं व आपको अरू़ज की जानकारी हैं, आप हमेशा इस जानकारी को अन्य साथियों के साथ साझा करने के लिये भी तत्पर रहते हैं। श्री राणा प्रताप सिंह, प्रतिष्ठित ऑनलाइन साहित्यिक मंच ओ.बी.ओ. के प्रबंधन समिति की स्थापना के समय से ही, प्रबंधन समिति के सदस्य है। राणा प्रताप सिंह अंजुमन प्रकाशन की साहित्यिक छमाही पत्रिका ‘अंजुमन’ के सम्पाक मण्डल के सदस्य हैं, तथा आपने वर्ष 2014 में अंजुमन प्रकाशन से प्रकाशित 'ग़ज़ल के फ़लक पर-1’ का संपादन किया है जिसमें चालीस वर्ष से कम उम्र के 75 ग़ज़लकारों की तीन-तीन ग़ज़लों को संकलित किया गया है। जब युवा लेखन को रेखांकित करना हो, तो संपादन और कठिन हो जाता है; परन्तु राणा प्रताप सिंह ने इस कठिन कार्य को सलीके से निभाया है।