त्रिपुरारी तिवारी एक उत्साही युवा लेखक हैं जो विभिन्न विषयों पर लिखते हैं। उत्तर प्रदेश में जन्मे त्रिपुरारी की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हुई। कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने आई॰टी॰ क्षेत्र में क़दम रखा। आप मल्टीनैशनल कम्पनी ऐक्सेंचर में तीन वर्ष तक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत रहे। लेखन को समय देने के लिए आपने नौकरी छोड़ दी। अब आप पूर्णकालिक रूप से लेखन में रत हैं। आप केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) से कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत हो चुके हैं। आप कोरा (Quora) पर कोरा पार्टनर प्रोग्राम (QPP) के स्थाई सदस्य तो हैं ही साथ ही अपने शिक्षण संस्थान एवं अन्य पत्रिकाओं में नियमित रूप से स्वतंत्र लेखन एवं समीक्षा देते रहते हैं। रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की रचना ‘रश्मीरथी’ आपकी पसंदीदा रचनाओं में से है। हिंदी साहित्य में विशेष रुचि होने के कारण समय समय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीत चुके हैं।