usman khan

उस्मान खान का जन्म 12 जुलाई 1986 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। छात्र जीवन से सांस्कृतिक,सामाजिक, साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। देश-विदेश की पत्रिकाओं में दर्जनों कहानियाँ, लेख कार्टून प्रकाशित। हर साल देश में हो रही ‘एसिड अटैक’ की घटनाओं पर आधारित पहली पुस्तक ‘H2SO4-एक प्रेम कहानी’ लिखी। जो पाठकों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रही। पाठकों ने इसको ख़ूब सराहा, साथ ही साथ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी-दिल्ली के शोध छात्र श्रीमंत्र जैनेन्द्र ने इस किताब को अपनी पीएचडी रिसर्च का हिस्सा बनाया। 2006 में श्रेष्ठ कहानी और संकल्पना के लिए ‘२४ FPS’ का सम्मान मिला। साथ ही साथ एशियन इमेज सम्मान के लिए चयनित हुए। उस्मान, पेशे से आर्टिस्ट हैं और अभी मलेशिया में रहते हैं।