सचिन चौहान उर्फ क्षेम प्रताप, एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जो अमेरिका की प्रतिष्ठित एमएनसी के साथ काम करते हैं। सचिन का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर चन्दौसी में हुआ और इनकी प्राथमिक शिक्षा भी यहीं से सम्पन्न हुई। पढ़ने और लिखने के अलावा, भारतीय पौराणिक कथाओं और अध्यात्म में इनकी गहरी रुचि है। देर रात, मौन की चादर ओढ़े, खुले आसमान के नीचे बैठकर वो अक्सर ‘विज्ञान और अध्यात्म' पर मनन करते हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर फुटबॉल खेलना इन्हें खूब पसंद है, आप ‘रॉक म्यू़िजक' के शौकीन हैं और स्थानीय बैंड्स के लिए गीत भी लिखते हैं।