इंदौर में जन्मीं शशि पुरवार का शिक्षण, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से पूर्ण हुआ। जीवन की जटिलता व स्त्री-पुरुष असमानता को बचपन में ही महसूस किया। स़फर पथरीला था, पर हौसले बुलंद। विषम परिस्थतियों के सामने आत्मसंबल से जूझती रहीं... कलम को तलवार बनाया। विसंगतियों के खिलाफ अपने प्रयासों से ‘महिला और बाल विकास मंत्रालय’ द्वारा भारत की ‘100 women's Achievers of India’ से सम्मानित हुर्इं। शशि पुरवार आज परिचय की मोहताज नहीं हैं। हर विधा में लेखन करती हुई इनकी कलम को पाठकों का असीम स्नेह प्राप्त हुआ है। अंतर्जाल के माध्यम से वह सीधे पाठकों से जुड़ी हैं तथा गीत, आलेख, व्यंग्य, कहानी व अन्य विधाओं द्वारा अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करती हैं।